यूपी स्कॉलरशिप I UP Scholarship

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में साक्षरता दर एंव समाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए यूपी स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है । जिसके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानो/ विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को यूपी स्कॉलरशिप (UP Scholarship) का वितरण प्रतिवर्ष बजट की उपलब्धता निर्धारित प्राविधानों एवं वरियता के क्रम में किया जाता है । राज्य मे पढ़ने वाले हर श्रेणी के विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकेगें । इस लेख के माध्यम से उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर जैेसे कि स्कॉलरशिप आवेदन की प्रक्रिया, स्कॉलरशिप स्टेट्स, स्कॉलरशिप संसोधन, स्कॉलरशिप का पैसा कब तक आयेगा आदि महत्वपूर्ण बिन्दूओं जानकारी प्रदान की जायेगी ।

up scholarship

यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 I UP Scholarship 2023-24

राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानो/ विद्यालयों/ महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं जिन्होंने यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 (up scholarship 2023-24) के लिए आवेदन किया था उन छात्र/छात्राओं का स्कॉलरशिप जल्द ही उनके बैंक खाते में स्कॉलरशिप का पैसा देखने को मिलेगा ।

UP Scholarship Registration

उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानो में कक्षा-9-12 तक अध्ययनरत वे छात्र/छात्राऐं जो पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे है उनको नीचे दिये गये स्टेप्स को फालो करके आसानी से अपना छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन (up scholarship registration) कर सकते है ।

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश के आफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा
  • आपके सामने होम पेज ओपेन हो जायेगा जिसमें बाये साइड STUDENT – Registration पर क्लिक करना होगा ।
registration

  • आपके सामने एक नया पेज ओपेन हो जायेगा, जिसमें आपको अपने जाति के श्रेणी के अनुसार लिकं पर क्लिक करना होगा ।
category-registration

  • क्लिक करते ही आपके सामने Registration form खुल जायेगा । फार्म में आपको जिला, शिक्षण संस्थान, वर्ग/जाति समूह, छात्र/छात्रा का नाम, मोबाइल नम्बर (आधार नम्बर से लिंक), हाईस्कुल उत्तीर्ण वर्ष, हाईस्कूल रोल नम्बर एंव पासवर्ड को फीड करके Generate OTP बटन पर क्लिक करें । ध्यान रहे पासवर्ड की लम्बाई 6-12 लेटर एवं एक नम्बर, एक कैपिटल लेटर, एक स्पेशल वर्ण अवश्य ही शामिल हो ।
registration-form

  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर OTP आ जायेगा, OTP को फीड करने के बाद Submit OTP and Proceed Registration बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन नम्बर, नाम, शिक्षण संस्थान, जाति समूह आदि ओपेन हो जायेगा, जिसको आप भविष्य के लिए प्रिंट करके रख सकते है ।

यूपी स्कॉलरशिप लागिन I UP Scholarship Login

उत्तर प्रदेश के वे छात्र/छात्राऐं जिन्होने रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन करना चाहते है तो वे छात्र/छात्राऐं नीचे दिये गये निम्न चरणो को फालो करते हुए आसानी से यूपी स्कॉलरशिप लागिन (up scholarship login) कर सकते है ।

  • सर्वप्रथम आपको यूपी स्कॉलरशिप के आफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा ।
  • होम पेज के बाये साइड में STUDENT पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने Fresh Login एंव Renewal Login का दो विकल्प दिखाई देगा । अगर आप नया रजिस्ट्रेशन किये है तो Fresh Login को क्लिक करे, और यदि आप पिछले सत्र में रजिस्ट्रेशन किये है और दुसरे साल के छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको Renewal Login पर क्लिक करना होगा ।
schlorship login

  • इसके बाद आप अपने पाठ्यक्रम के अनुसार विकल्प का चयन कर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने Login का पेज ओपेन हो जायेगा ।
scholarship login2

  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्मतिथि एवं कैप्चा कोड सही सही फीड करके Submit बटन पर क्लिक करें ।
login form

  • क्लिक करते ही आपका डैशबोर्ड ओपेन हो जायेगा, जिसमें आपको अपना सभी सूचनाओं को दर्ज करके फार्म को पूरा भरना होगा । भर करके प्रिटं निकालकर अपने शिक्षण संस्था में जाकर चेक करवा लें, सही होने के बाद ही आवेदन फार्म का फाइनल प्रिंटआउट निकालकर शिक्षण संस्था में जमा करें ।

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस I UP Scholarship Status

प्रदेश के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्यनयरत वह छात्र/छात्राऐ जिन्होनें यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 में आवेदन किया था वे सभी विद्यार्थी अपना यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस का पता लगा सकते है । जिसे आप नीचे दिये गये स्टेप्स को फालो करके आसानी से देख सकते है ।

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश के आफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा (जिसका डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है )
  • आपके सामने होम पेज ओपेन हो जायेगा जिसमें STATUS मीनू में APPLICATION STATUS 2023-24 पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपेन हो जायेगा ।
up scholarship status

  • जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि, कैप्चा कोड फीड करके Search करना होगा ।
  • सही सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपके स्क्रिन पर यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस दिखने लगेगा ।

CategoryDirect Link
Apply Online (Registration)Click Here
Pre-Matric (Fresh Student)Click Here
Pre-Matric (Renewal Student)Click Here
Post-Matric (Fresh Student)Click Here
Post-Matric (Renewal Student)Click Here
Post-Matric Other than Intermediate (Fresh Student)Click Here
Post-Matric Other than Intermediate (Renewal Student)Click Here
Post-Matric Other State (Fresh Student)Click Here
Post-Matric Other State (Renewal Student)Click Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यूपी स्कॉलरशिप लास्ट डेट 2024 I UP Scholarship Last date 2024

उत्तर प्रदेश में छात्र/छात्राओं को यूपी स्कॉलरशिप से सम्बन्धित तिथिया निम्नवत है ।

रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ करने की तिथि 01 जुलाई, 2024
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि20 दिसम्बर, 2024
फार्म जमा करने की अंतिम तिथि31 दिसम्बर, 2024
शिक्षण संस्थान में फार्म जमा करने की अंतिम तिथि05 जनवरी, 2025
फार्म संशोधन तिथि29 जनवरी, 2025 से 05 फरवरी 2025

UP Scholarship Portal

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Pre Matric एंव Post Matric स्कॉलरशिप के लिए एक आफिशियल वेबसाइट NIC के माध्यम से तैयार किया गया है । जिसके माध्यम से आप स्कॉलरशिप से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है । https://scholarship.up.gov.in/

UP Scholarship Registration कैसे करें ? जाने पुरी प्रक्रियाUP Scholarship Login कैसे करें
PFMS से यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करेंUP Scholarship Aadhar Seeding कैसें चेक करें
UP Scholarship Renewal कैसें करें ? जाने क्या है पूरी प्रक्रियामोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें
UP Scholarship Registration Password रीसेट कैसे करेंUP Scholarship Status कैसें चेक करें
Check Last Date for UP Scholarship 2024UMANG से स्कॉलरशिप स्टेटस देखें

यह भी जाने-

  1. कन्या सुमंगला योजना
  2. इंस्पायर अवार्ड मानक योजना
  3. PFMS से UP Scholarship Status चेक करने की प्रक्रिया

पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न- मै अपनी स्कॉलरशिप कैसे चेक करु ?

उत्तर– आप यूपी स्कॉलरशिप का आफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ से चेक कर सकते है ।

प्रश्न- यूपी स्कॉलरशिप का Toll Free Number क्या है ?

उत्तर– यूपी स्कॉलरशिप का Toll Free Number – 0522 3538700, 18001805131, 18001805229

प्रश्न-यूपी स्कॉलरशिप की लास्ट डेट क्या है ?

उत्तर- यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2024 की लास्ट डेट 31 दिसम्बर, 2024 है ।

3 thoughts on “यूपी स्कॉलरशिप I UP Scholarship”

Leave a Comment