यदि आप किसी भी राज्य के किसी भी विभाग के कर्मचारी है और यदि आपका eHRMS कोड है तो आप मानव संपदा पोर्टल के आफिसियल वेबसाइट से सैलरी स्लिप आसानी से निकाल सकते है बल्कि उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल/लेपटाप में भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है । यदि आपको मोबाइल अपना मानव संपदा पोर्टल सैलरी स्लिप (Manav Sampada Portal Salary Slip) देखना है या पीडीएफ डाउनलोड करना है तो निचे दिये गये स्टेप्स को फालो करके आसानी से सैलरी स्लिप देख सकते है ।
Contents
मानव संपदा सरकारी विभागो में कर्मचारियो के लिए आनलाइन प्लेटफार्म है, जो कर्मचारियों के नियुक्ति, सेवा विवरण, अवकाश, वेतन पर्ची, स्थानान्तरण, पदोन्नति, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, शैक्षणिक दस्तावेज एवं अन्य सेवाओं की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से मिलती है । मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) के माध्यम से कर्मचारी घर बैठे अपने मोबाइल में वेतन पर्ची, एरियर, जीपीएफ, एनपीएस की कटौती से सम्बन्धित विवरण देख सकता है, एवं उसे सुरक्षित रख सकता है ।
मानव संपदा वेतन पर्ची (Salary Slip) को मानव संपदा के आफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है । वेतन पर्ची में आप अपना नाम, पदनाम, विद्यालय का नाम, eHRMS Code, मूल वेतन, HRA, सभी प्रकार के कटौतिया जैसे GPF, NPS, लोन, आदि का विवरण भी देख सकते है ।
मानव संपदा पोर्टल से सैलरी स्लिप निकालने के लिए आपका विभाग मानव संपदा पर रजिस्टर्ड होना चाहिए । और आपके पास eHRMS कोड होना चाहिए तभी आप मानव संपदा पोर्टल के आफिसियल वेबसाइट से लाॉगिन करके अपना पे स्लिप, एरियर, जीपीएफ इत्यादि अपने मोबाइल पर देख सकते है, तो आप नीचे दिये गये स्टेप्स को फालो करके आसानी से मानव संपदा पोर्टल सैलरी स्लिप (Open Manav Sampada Portal Salary Slip) निकाल सकते है ।
- सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल के आफिसियल लिंक https://ehrms.upsdc.gov.in/ को क्लिक करके ओपेन करना होगा ।
- क्लिक करते ही आपके सामने मानव संपदा का होम पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको दाहिने तरफ eHRMS Login का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें ।
- क्लिक करते ही आपके सामने User Login का फार्म ओपेन हो जायेगा ।
- अब आपको अपना विभाग का चयन कर User ID (eHRMS Code), Password एवं Captcha Text को टाइप करके Login बटन पर क्लिक करना होगा । यदि आपको अपना eHRMS Code नही पता है तो डाइरेक्ट लिंक- eHRMS कोड देखें क्लिक करके देख सकते है ।
- अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपेन हो जायेगा, जिसमें आपका HRMS Code, नाम, पदनाम एवं पोस्टिंग आफिस दिखाई देगा ।
- अब आपको Payroll SE पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करते ही आपके सामने चार विकल्प दिखाई देगा जिसमे आप Salary Slip को क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करते ही आपके सामने Download Salary Slip का पेज ओपेन हो जाएगा । अब आपको जिस भी वर्ष एवं महीने का सैलरी स्लिप निकालना है, वह वर्ष एवं महीने का चयन करके Submit बटन को क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करते ही आपके स्क्रिन पर सैलरी स्लिप ओपेन हो जायेगा, जिसे आप उपर बाये साइड Download लिंक से डाउनलोड करके अपने मोबाइल / लेपटाप मे सुरक्षित रख सकते है ।
यह भी जाने
पुछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न- मानव संपदा पर सैलरी कैसे चेक करें ?
उत्तर- मानव संपदा के आफिसियल वेबसाइट से आप स्वत: ही अपनी सैलरी चेक कर सकते है ।
प्रश्न- मानव संपदा पोर्टल को कैसे खोले ?
उत्तर- मानव संपदा के आफिसियल वेबसाइट https://ehrms.upsdc.gov.in/ पर जाए , दाहिने उपर की ओर eHRMS Login पर क्लिक करें, अपना विभाग का चयन कर eHRMS ID, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लागिन करें ।
प्रश्न- मानव संपदा पासवर्ड क्या है ?
उत्तर- मानव संपदा का डिफाल्ट पासवर्ड 7 डिजीट का संख्या है, जिसमे कर्मचारी के अग्रेजी नाम के प्रारम्भिक 3 कैपिटल लेटर एंव जन्मतिथि के वर्ष का संयोजन होता है ।