एनपीएस स्टेटमेंट कैसे निकाले | How to Download NPS Statement

एनपीएस स्टेटमेंट (NPS Statement) एक प्रकार का दस्तावेज है जिसमें आपके एनपीएस खाते की जानकारी एवं लेनदेन का विवरण प्रदर्शित करता है, यह विवरण आपको अपने निवेश की राशि, निवेश का रिटर्न, निवेश पर कुल बचत, वित्तीय संस्था आदि पर नजर रखने एवं निवेश के बारे में समय-समय पर अपडेट करने मे मदद करता है । यदि आप जानकारी चाहते है कि एनपीएस स्टेटमेंट कैसे निकाले तो इस लेख की मदद से आप आसानी से एनपीएस स्टेटमेंट निकाल सकते है ।

how to check nps statement

एनपीएस स्टेटमेंट के प्रकार

  • खाता का विवरण– यह आपके एनपीएस खाता में जमा किये गये कुल योगदान, आपके द्वारा चुनी गयी योजना एवं चयन किये गये फंड मैनेजर का विवरण प्रदान करता है।
  • लेनदेन का विवरण– यह आपके एनपीएस खाते से अद्यतन किये गये लेन-देन जैसे की कर्मचारी अंशदान एवं नियोक्ता अंशदान, निकाली गयी धनराशि, कुल आवंटित यूनिट का विवरण प्रदान करता है ।
  • अन्य विवरण– यह आपके द्वारा अपने खाते में किये गये अतिरिक्त योगदान का विवरण प्रदान करता है ।

एनपीएस स्टेटमेंट में शामिल है

  • यूनिट आवंटन- आपके द्वारा चुने गये विभिन्न पेंशन फण्डों से आवंटित यूनिटो की संख्या ।
  • योगदान- आपके द्वारा किये गये योगदान जिसमें कर्मचारी एवं नियोक्ता अंशदान दोनो ही शामिल होगा ।
  • लाभ- आपके कुल योगदान पर अब तक का अर्जित लाभा का विवरण ।
  • निकासी – आपके द्वारा की गयी सभी निकासी का विवरण ।
  • निवेश मुल्य- आपके द्वारा निवेश की गयी धनराशि का वर्तमान मुल्य ।
  • वार्षिक दर- आपके द्वारा चुनी गयी वार्षिक योजना के आधार पर मिलने वाली पेंशन की अनुमानित दर ।

एनपीएस ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट को कैसे डाउनलोड करें

आप एनपीएस स्टेटमेंट से अपने खाता का लेनदेन के साथ-साथ अपने निवेश का बाजार हेल्थ भी चेक कर सकते है, जिस कारण से आपको एनपीएस स्टेटमेंट डाउनलोड करना और भी जरुरी हो जाता है, तो आइये जानते है की आप निम्नलिखित तीन आसान तरीको से कैसे डाउनलोड कर सकते है ।

एनएसडीएल पोर्टल के माध्यम से

  • सर्वप्रथम आपको एनएसडीएल के फिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • दाहिने ओर Subscribers वाले बाक्स में User ID (PRAN NUMBER), Password एवं Captcha टाइप करके I understand that. वाले बाक्स को चेक करें, तब Submit बटन को क्लिक करें ।
  • आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपेन हो जायेगा ।
download nps statement

  • अब आपको Investment Summary – Transaction Statement को क्लिक करना होगा ।
  • फिर आपको Finical Year का चयन कर Generate Statement को क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने Transaction Statement ओपेन हो जायेगा । इसको आप पीडीएफ डाउनलोड कर अपने मोबाइल में भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है ।
nps statement computer

एनपीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के गुगल प्लेस्टोर से NPS Apps या एनएसडीएल के आफिसियल वेबसाइट से NPS Apps को डाउनलोड कर इंस्टाल करन होगा।
  • फिर आपको अपने मोबाइल में NPS (National Pension system) के आइकान को ओपेन करना होगा ।
nps icon

  • ओपेन करते ही आपके सामने एनपीएस का होम स्क्रीन खुल जायेगा । जिसमें आपको Login बटन पर क्लिक करना होगा ।
nps home screen

  • अब आपको सामने लागिन का स्क्रिन खुल जायेगा जिसमें PRAN NUMBER (12 डिजिट का) और पासवर्ड टाइप कर login बटन पर क्लिक करना होगा ।

  • यदि आप पहली बार लाॉगिन कर रहे हो या आप पासवर्ड भुल गये हो तो आप Rest Password को क्लिक करे तो आपके सामने एक पेज ओपेन हो जायेगा जिसमें आपको प्रान नम्बर (12 डिजिट का), जन्मतिथि, New Password एंव Confirm New Password (ध्यान रहे कि पासवर्ड 8-16 कैरेक्टर का एवं कम से कम एक कैपिटल, एक स्माल, एक डिजिट एवं एक स्पेशल कैरेक्टर अवश्य हो जैसे- Shyam@12345 ) टाइप कर Generate OTP बटन को क्लिक करे फिर ओटीपी के माध्यम से नया पासवर्ड को भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले ।
nps reset password

  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका नवीनतम एनपीेस ट्रांजेक्शन का विवरण दिखाई देगा ।
nps statement apps

उमंग ऐप के माध्यम से

  • सर्वप्रथम आप गुगल प्लेस्टोर से UMANG ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें ।
  • फिर अपने मोबाइल में UMANG मोबाइल ऐप आइकन को क्लिक करके ओपेन कर लें ।
  • Services में View all Services करके NPS पर क्लिक करें ।
  • Holding Statement पर क्लिक करें फिर आप अपना प्रान नम्बर (12 डिजिट का) एवं पासवर्ड को टाइप करके Login बटन को क्लिक करें ।
  • अब आपके मोबाइल स्क्रिन पर आपका प्रान खाता का विवरण दिखाई देगा ।

एनपीएस मिस्ड कॉल नम्बर

यदि आप एनपीएस खाताधारक है तो आप अब आसानी से एसएमएस के माध्यम से भी अपने एनपीएस का बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है । इसके लिए आपको अपने एनपीएस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9212993399 पर मिस्ड काल करन होगा । तुरंत इसके बाद आपके एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपको एक लिंक मिलेगा, लिंक को क्लिक करते ही आपका एनपीएस की जानकारी मिल जायेगा ।

यह भी पढ़े- एनपीएस से पैसा कैसे निकाले ?

पुछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न- एनपीएस में कितनी पेंशन मिलती है ?

उत्तर- एनपीएस अंशधारक के कुल कार्पस के 40 प्रतिशत के PFRDA द्वार चयनित एन्यूटी सर्विस प्रोवाइडर द्वारा प्रतिमाह पेंशन मिलती है ।

प्रश्न- एनपीएस में मासिक पेंशन की गणना कैसे की जाती है ?

उत्तर- यह आपके द्वाारा निवेश की गयी धनराशि, उम्र और फंड मैनेजर द्वारा की गयी निवेश के अनुसार की जाती है ।

Leave a Comment