Innovation in Science Pursuit for Inspired Research’ (INSPIRE) योजना भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग Department of Science & Technology (DST), के प्रमुख कार्यक्रमो में से एक है । इंस्पायर अवार्ड मानक- INSPIRE AWARD MANAK (Million Minds Augmenting National Aspirations and Knowledge ) जिसे DST द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन – इंडिया की स्वतंत्र संस्था के साथ इंम्पलीमेंट किया जा रहा है । इस योजना का उद्देश्य 10-15 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को प्रेरित करना और अध्ययन करना है । कक्षा 6-10 तक के छात्र एंव छात्राों के बीच रचनात्मक और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और समाजिक अनुप्रयोगो में निहित दस लाख मूल विचारो/ नवाचारों को लक्षित करना है ।

यह योजना निम्नलिखित चरणो में संचालित की जा रही है ।
- विद्यालयों में आंतरिक विचार प्रतियोगिताओं का आयोजन करना और पोर्टल के माध्यम से संबंधित प्रधानाचार्य/हेडमास्टर द्वारा किसी भी भारतीय भाषा में दो से तीन सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों का नामांकन ऑनलाइन करना।
- स्कूलों को पोरट्ल पर खुद को पंजीकृत करना होगा ।
- NIF द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक जरुरतों को संबोधित करने की क्षमता वाले शीर्ष 1,00,000 (एक लाख) विचारों की शार्टलिस्टिंग ।
- प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के माध्यम से लघु-सूचीबद्ध छात्रों के बैंक खातों में 10,000 रुपये के इंस्पायर पुरस्कार का वितरण ।
Contents [hide]
विद्यालयों का पंजीकरण/ inspire award registration
इंस्पायर अवार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए देश के सभी स्कूल केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो या स्थानीय निकाय (सहायता प्राप्त हो या वित्तविहिन विद्यालय हो) जिसमें कक्षा 6 से 10वीं तक कक्षाऐ चलती हो । इस योजना में भाग लेने के पात्र हैं। इंस्पायर अवार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित विद्यालयों को नई रजिस्ट्रेशन बनानी होगी और अपना स्थायी पंजीकरण संख्या (आवेदन संख्या) प्राप्त करना होगा ।
- सर्वप्रथम आपको official website https://www.inspireawards-dst.gov.in (Direct link नीचे दिया गया है) पर जाना होगा । और School authority पर क्लिेक करना होगा । उसके बाद For New Registration पर क्लिक करना होगा । यदि पहले से पंजीकृत हैं, तो कृपया To Click पर क्लिक करें और प्रारंभ करें ।

- आपके सामने एक बाक्स खुल जाऐगा जिसमे आपको अपने स्कूल का U-DISE/School कोड भरना होगा ।

- U-DISE कोड (11 Digit का) भरने के बाद आपको SUBMIT बटन पर क्लिक करना होगा । उसके बाद आपका U-DISE में रजिस्टर्ड विद्यालय ओपेन हो जायेगा ।
- इसके बाद आपके विद्यालय का नाम, तहसील प्रदर्शित होगा, इसके बाद Update Code बटन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आपके सामने New Registration form for New School Authority का पेज खुल जाएगा ।


- इसके बाद आपको विद्यालय से सम्बन्धित सूचनाए जैसे स्कूल का बोर्ड, स्कूल का पता, मो0नं0 एवं email address को सही-सही फीड करके Save and Next बटन पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Location Detail का पेज ओपेन हो जाएगा । जिसमें आपको अपने विद्यालय का Address से सम्बन्धित सूचनाए एवं प्रधानाचार्य/ हेडमास्टर का नाम फीड करने के उपरान्त Save and Next बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने Brief about the school का पेज ओपेन हो जाऐगा । जिसमें आपको अपने विद्यालय किस कक्षा से किस कक्षा तक छात्र छात्राए अध्ययन करते है, कितने विज्ञान के शिक्षक है ये सभी सूचनाए सही सही फीड करने के उपरान्त Save and Next बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने Detail of Authorized person who has Filled the form का पेज ओपेन हो जाऐगा । जिसमें आपको सम्बन्धित सूचनाए सही-सही फीड करने के उपरान्त Save and Next बटन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक दर्ज हो जाऐगा और आपको Application ID मिल जाऐगा ।
- पंजीकरण होने के बाद आपको District Authority से Approval के लिए नीचे दिये गये forward to DA बटन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करते ही आपका फार्म Approval के लिए District Authority के पास चला जाऐगा । नीचे दिये गये बटन Generate acknowledgement पर क्लिक करके प्रिन्ट निकाल करके सुरक्षित रख सकते है ।
Inspire award login
यदि आप अपने विद्यालय के कक्षा 6-10 तक के छात्र एवं छात्राओं को nomination करना चाहते है तो सर्वप्रथम आपको अपने विद्यालय को official website https://www.inspireawards-dst.gov.in/ पर पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करने के बाद आपको इसी वेबसाइट से लोगिन करना होगा ।
इंस्पायर अवार्ड – मानक
इंस्पायर अवार्ड – मानक 2024 के अन्तर्गत विद्यालय आफिसियल वेबसाइट के माध्यम से छात्रों के 5 सर्वश्रेष्ठ विचार/नावाचार को नामांकित कर सकते है । नामांकनो को एनआईएफ द्वारा वेरिफाई कर शार्टलिस्ट किया जायेगा और 1,00,000 विचारों मे से प्रत्येक को 10,000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा ।
शार्टलिस्ट किये गये विचारों को जिला स्तरीय प्रदर्शनी, राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता (एसएलईपीसी) में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया जायेगा, और विजेताओं मे से प्रत्येक को 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा ।
इंस्पायर अवार्ड रजिस्ट्रेशन/ inspire award registration
- सबसे पहले हमें वेबसाइट www.inspireawards-dst.gov.in ओपेन करनी होगी ।
- वेब पेज ओपेन होने दायी ओर School Authority बटन पर क्लिक करें ।
- नीचे बाये ओर To login -Click here पर क्लिक करे ।
- तुरंत दुसरा पेज आोपेन होगा जिसमें आपको युजर आईडी और पासवर्ड टाइप करना होगा ।
- फिर आपको Forward Nomination to DA बटन पर क्लिक करते है, तो आपको छात्रो का नाम, पिता का नाम और आधार नंबर फीड करने के लिए एक तालिका दिखाई देगी ।
- सभी विवरण फीड करने के बाद टेबल के नीचे Nominate बटन पर क्लिक करें ।
छात्र विवरण कैसे जोड़े
- अब आपके द्वारा फीड किये गये सभी छात्रो का विवरण खुल जायेगा । पहली पक्ति में छात्र विवरण के साथ पक्ति के अंत में + चिन्ह पर क्लिक करके छात्र की जन्मतिथि, जाति और मार्गदर्शक शिक्षक का नाम आदि फीड करें । प्रोजेक्ट के नाम के आगे स्कुल इंस्पायर प्रोजेक्ट का नाम लिखकर, उस छात्र की पासपोर्ट साइज का नवीनतम फोटो अपलोड करके सेव बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको पहले 5 छात्रों का विवरण फिर से दिखाई देगी । जिसमें पहले छात्र का विवरण हरी दिखाई देगी । दुसरी पंक्ति में छात्र विवरण के साथ पंक्ति के अंत में चिन्ह + को क्लिक करके छात्र की जन्मतिथि, जाति और मार्गदर्शक शिक्षक का नाम आदि फीड करके उस छात्र की पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो अपलोड करके सेव बटन पर क्लिक करें । इसी तरह सभी 5 छात्रो का विवरण फीड कर दें । जिससे सभी पंक्ति हरी हो जाएगी ।
- अब नीचे आपको Forward Nomination to DA बटन पर क्लिक करें । फिर Generate Acknowledgment पर क्लिक करे । आप पांचो छात्रो का विवरण प्रिंट कर सकते है ।
inspire award apps
अब आप मोबाइल ऐप से भी विद्यालय, छात्र एवं छात्राओं का पंजीकरण कर सकते है । यदि आप मोबाइल ऐप से पंजीकरण करना चाहते है तो आपको नीचे दिये गये लिंक को क्लिक कर ऐप इंस्टाल करना होगा ।
inspire award ideas
- Science and Technology
- Women safety Idea.
- Clean India mission
- Traffic Control Idea.
- Smart City Idea.
- West Management Idea.
- Clean drinking water.
- Multi farming Idea.
- Solar energy Idea.
- Driver Alert System Idea.
INSPIRE Award Selected Students list
इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्र/छात्राओं की सूची देखने कि लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को follow करे ।
- सबसे पहले इंस्पायर अवार्ड के आफिसियल वेबसाइट पर जाऐ ।
- होम पेज में Info Corner मीनू में “Award Sanction by DST” पर क्लिक करें । एक नया वेब पेज खुल जाऐगा ।
- अब इस वेब पेज में “State wise list of Sanctioned and Selected Student https://www.inspireawards-dst.gov.in/” खोजे ।
- इसके बाद “State wise list of Sanctioned and Selected Students” को सलेक्ट करे ।
- अब आपके राज्य द्वारा चयनित छात्रो एवं छात्राओं की सूची प्रदर्शित हो जायेगी ।
- चयनित छात्रो एवं छात्राओं की सूची डाउनलोड करके आप अपने विद्यालय का नाम, छात्रो का नाम और धनराशि देख सकते है ।
FAQs – inspire award
प्रश्न- इंस्पायर अवार्ड के लिए पुरस्कार राशि क्या है?
उत्तर– डीबीटी के माध्यम से सुचीबद्ध छात्रो के बैंक खातों में 10,000 रुपये का इंस्पायर पुरस्कार दिया जाता है ।
प्रश्न- इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए कितने छात्रों का चयन किया जाता है?
उत्तर– कक्षा 6-10 तक छात्र एंव छात्राओं को जो अपने आइडिया को शेयर करके यह पुरस्कार प्राप्त कर सकते है ।
प्रश्न- इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए छात्रों का चयन कैसे किया जाता है?
उत्तर-इस योजना में विद्यालय के कक्षा 6-10 तक के छात्र एवं छात्राओं के विज्ञान पर आइडिया प्राप्त कर एवं चयनित होने पर उनको 10000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।
प्रश्न- इंस्पायर अवार्ड के लिए छात्रों का चयन करने का उद्देश्य क्या है?
उत्तर– इंस्पायर अवार्ड के लिए कक्षा 6-10 तक के छात्र एंव छात्राों के बीच रचनात्मक और नवीन सोच को बढ़ावा देकर विज्ञान और समाजिक अनुप्रयोगो में निहित दस लाख विचारोको लक्षित करने का उद्देश्य है ।
प्रश्न- What is the last date for inspire award manak 2024?
उत्तर- इस योजना के माध्यम से विद्यालय 15 अक्टुबर, 2024 तक पोर्टल पर छात्रों का नामांकन कर सकता है ।
Good