उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाज में फैली कुरीतियों एवं भेदभाव जैसे कन्या भ्रूण हत्या और असामान लिंगानुपात एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच के कारण ही बालिकाएं अपने जीवन संरक्षण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से वंचित रह जाती हैं इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने एवं उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (kanya sumangla yojana) 1 अप्रैल 2019 को शुरुआत की गयी | इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बालिकाओं को 6 किस्तों में कुल ₹ 15000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में दिनांक 30 अगस्त 2023 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 से योजना की सभी 06 श्रेणियाों में प्राप्त होने वाली कुल धनराशि रु0 15000 से बढ़ाकर रु0 25000 किये जाने का निर्णय लिया गया है ।
Contents
- 1 कन्या सुमंगला योजना का संक्षिप्त विवरण
- 2 Kanya Sumangala Yojana का उद्देश्य:
- 3 कन्या सुमंगला योजना पात्रता
- 4 कन्या सुमंगला योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे
- 5 कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन के प्रकार :
- 6 कन्या सुमंगला योजना में कितना पैसा मिलता है
- 7 कन्या सुमंगला योजना Online Apply
- 8 उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- 9 कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर:
- 10 कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा
- 11 कन्या सुमंगला योजना लिस्ट
- 12 पुछे जाने वाले प्रश्न
कन्या सुमंगला योजना का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना |
विभाग का नाम | महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य | उत्तर प्रदेश की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थित सहायता प्रदान करना तथा उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखना |
वर्ष | 2024 |
किस्त | 6 |
योजना का Launched date | 1 अप्रेैल 2019 |
आफिशियल वेबसाइट | https://mksy.up.gov.in/ |
Kanya Sumangala Yojana का उद्देश्य:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति को मजबूत करना, बाल विवाह को प्रथा को रोकना कन्या भ्रूण हत्या समाप्त करना समान लिंगानुपात को स्थापित करना नवजात कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं बालिका के जन्म के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करना एवं बेटियों के उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखना |
कन्या सुमंगला योजना पात्रता
- लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो तथा उसके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र हो जैसे आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर कार्ड एवं राशन कार्ड अवश्य है |
- लाभार्थी के परिवार में अधिकतम दो ही बच्चे हो |
- किसी परिवार के अधिकतम दो ही बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा |
- लाभार्थी के परिवार का कुल वार्षिक आय 3 लाख या 3 लाख रुपए से कम हो |
- किसी महिला के तीन बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा यदि महिला के पहले प्रसव से बालिका एवं दूसरे प्रसव से दो जुड़वा बालिकाएं ही होती हैं |
- यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया है तो जैविक बालिका एवं गोद लिए हुए बालिका को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो ही बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा |
कन्या सुमंगला योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे
- निवास प्रमाण पत्र- वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन बिल, विद्युत बिल, गैस कनेक्शन बुक, बैंक पासबुक में से कोई एक |
- फोटो पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं तो विभागीय पहचान पत्र में से कोई एक |
- बालिका का नवीनतम फोटो |
- बालिका एवं आवेदक का संयुक्त फोटो |
- परिवार के वार्षिक आय के संबंध में स्वयं सत्यापन |
- यदि गोद लिया गया है तो प्रमाण पत्र |
- पहले से पंजीकृत बालिका की कन्या सुमंगला पंजीकरण संख्या |
कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन के प्रकार :
कन्या सुमंगला योजना को 6 श्रेणियां में लागू की जाएगी |
- प्रथम श्रेणी के अंतर्गत नवजात बालिकाएं जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ हो को लाभ दिया जाएगा |
- द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत वही बालिकाएं सम्मिलित होगी जिनका 1 वर्ष के भीतर संपूर्ण टीकाकरण हो गया हो तथा उनका जन्म 1 अप्रैल 2018 के पूर्व ना हुआ हो |
- तृतीय श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकाएं सम्मिलित होगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा-1 में प्रवेश लिया हो |
- चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकाएं सम्मिलित होगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा-6 में प्रवेश लिया हो |
- पंचम श्रेणी के अंतर्गत वह बालिकाएं सम्मिलित होगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा-9 में प्रवेश लिया हो |
- शस्टम श्रेणी के अंतर्गत वह सभी बालिकाएं सम्मिलित होगी जिन्होंने 10वींं/12वीं कक्षा पास करके चालू शैक्षिक सत्र के दौरान स्नातक या कम से कम 2 वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो
कन्या सुमंगला योजना में कितना पैसा मिलता है
प्रथम श्रेणी | बालिका के जन्म होने पर | 5000 रुपया एक मुश्त दिया जायेगा । |
द्वितीय श्रेणी | बालिका के 1 वर्ष तक सभी टीकाकरण पूर्ण होने | 2000 रुपया एक मुश्त दिया जायेगा । |
तृतीय श्रेणी | कक्षा-1 में बालिका के प्रवेश के बाद | 3000 रुपया एक मुश्त दिया जायेगा । |
चतुर्थ श्रेणी | कक्षा-6 में बालिका के प्रवेश के बाद | 3000 रुपया एक मुश्त दिया जायेगा । |
पंचमश्रेणी | कक्षा-9 में बालिका के प्रवेश के बाद | 5000 रुपया एक मुश्त दिया जायेगा । |
षष्टम श्रेणी | ऐसी बालिका जो कक्षा-10 वीं या कक्षा-12 वीं पास कर 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा या स्नातक में प्रवेश पर | 7000 रुपया एक मुश्त दिया जायेगा । |
कन्या सुमंगला योजना Online Apply
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज अपने पास रख ले |
- सर्वप्रथम लाभार्थी को कन्या सुमंगला योजना की आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आपके सामने होम पेज खुल जाएगा होम पेज के बाई तरफ नागरिक सेवा पोर्टल का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक करें ।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ‘ नए उपयोग कर्ता- खुद को पंजीकृत करें‘ का पेज खुल जाएगा, फिर नीचे मैं I agree (मै सहमत हूं) पर क्लिक करके (Continue) जारी रखें बटन को क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जायेगा की क्या आवेदन आगनबाड़ी सेन्टर द्वारा किया जा रहा है (हाँ/नही) का चयन करने के बाद पंजीकरण करने के लिए एक फार्म खुल जाएगा जिसमें आवेदक का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर तथा आवेदक का बालिका से सम्बन्धित सभी जानकारी फीड करके OTP डालकर सत्यापित करना होगा ।
- OTP डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा फिर आपको आईडी पासवर्ड मिल जाएगा इसको आपको mksy portal से login करना होगा |
- लोगिन करने के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड और कैप्चर डालना होगा |
- जैसे ही Login करेंगे आपको पंजीकरण का एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी बालिका के माता, पिता का नाम और बैंक की डिटेल एवं बैंक का पासबुक अपलोड करने के उपरांत Go बटन पर क्लिक करना होगा |
- इस तरह सभी स्टेप्स को Follow करके इस योजना के तहत आप आवेदन पूर्ण कर सकते हैं |
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप कन्या सुमंगला योजना 2024 का ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो ऑफलाइन का भी विकल्प है ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें |
सर्वप्रथम आवेदन फॉर्म खंड विकास अधिकारी/ एसडीम/ जिला परिवीक्षा अधिकारी/उप जिला परीक्षा अधिकारी के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किया जा सकते हैं, या आधिकारिक वेबसाइट या लिंक कन्या सुमंगला योजना फार्म को क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है ।
कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर:
कन्या सुमंगला योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर – 18008330100 तथा 18001800300 पर फोन किया जा सकता है ।
कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा
कन्या सुमंगला योजना का धनराशि आवदेन करने के 3 से 4 महिने के भीतर धरनाशि पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से ऑनलाइन लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है ।
कन्या सुमंगला योजना लिस्ट
यदि आप कन्या सुमंगला योजना का स्टेटस चेक करन चाहते है, तो नीचे बतायी गयी प्रक्रिया को फालो करके आसानी से चेक कर सकते है ।
- सर्वप्रथम आप कन्या सुमंगला योजना के आफिसियल वेबसाइट पर जाये ।
- आपके सामने कन्या सुमंगला का होम पेज खुल जायेगा ।
- होम पेज के बाई तरफ नागरिक सेवा पोर्टल का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करें ।
- आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा, जिसमें आप Login ID एवं Password को टाइप करके Sign in बटन पर क्लिक करें ।
- आपके सामने डैशबोर्ड ओपेन हो जायेगा, जिसमें आपको Girl Child I-Track History का लिंक दिखाई देगा, लिंक को क्लिक करें ।
- फिर आपके मोबाइल / कम्प्यूटर स्क्रिन पर आवेदक से सम्बन्धित सभी जानकारी दिखाई देने लगेगा ।
यह भी पढ़ें: इंस्पायर अवार्ड मानक
पुछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न- सुमंगला योजना का लाभ कैसे उठाएं?
उत्तर- सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा |
प्रश्न- सुमंगला योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?
उत्तर- कन्या सुलंगला का लाभ बालिका के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने तक मिलेगा ।
प्रश्न- कन्या सुमंगला योजना में कितने पैसे मिलेंगे?
उत्तर- कन्या सुमंगला में छः किस्तो में कुल 25000/ रुपया मिलेगा ।
प्रश्न- सुमंगला योजना में कितनी उम्र होनी चाहिए?
उत्तर- प्रथम श्रेणी में नवजात बालिका जिसका जन्म 01 अप्रैल, 2019 या उसके बाद हुआ हो, को 5000/ रुपये की एकमुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा ।
प्रश्न- कन्या सुमंगला योजना की लास्ट डेट क्या है?
उत्तर- आवेदन पत्र विद्यालय में दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक अथवा बोर्ड में पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद में हो) तक जमा करना अनिवार्य होगा ।