मानव संपदा पोर्टल छुट्टी I Manav Sampada Leave

दोस्तो ! यदि आप उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग के शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारी है तो शिक्षा विभाग के सर्कुलर के अनुसार सभी प्रकार के अवकाश को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकृत होगें । यदि आपको मानव संपदा पोर्टल से अवकाश लेने में कोई असुविधा हो रही है या आपको जानकारी नही है कि मानव संपदा पोर्टल छुट्टी (Manav Sampada Leave) कैसे लें तो इस लेख की सहायता से आप अपने मोबाइल/लेपटाप से आसानी से मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश आवेदन कर सकते है ।

Manav Sampada Leave

आप ऑनलाइन अवकाश दो तरीके से ले सकते है ।

  1. मानव संपदा पोर्टल (Manav sampda portal ) के माध्यम से अवकाश ले सकते है ।
  2. एम-स्थापना ऐप m-STHAPNA App के माध्यम से भी अवकाश अप्लाई कर सकते है ।

मानव संपदा छुट्टी

यदि आपको ऑनलाइन अवकाश लेना है, तो नीचे दिये गये स्टेप्स को फालों करके आसानी से मानव संपदा छुट्टी (Manav Sampada Leave) आवेदन कर सकते है ।

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल के आफिसियल लिंक https://ehrms.upsdc.gov.in/ को क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने मानव संपदा का होम पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको दाहिने तरफ eHRMS Login का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें ।
leave online login

  • क्लिक करते ही आपके सामने User Login का फार्म ओपेन हो जायेगा ।
home page login

  • अब आपको User ID (HRMS Code), Password एवं Captcha Text को टाइप करना होगा। इसके बाद आप Login बटन पर क्लिक करें । यदि आपको अपना HRMS Code नही पता है तो लिंक मानव संपदा पोर्टल से ehrms कोड कैसे देखें को क्लिक करके देख सकते है ।
  • अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपेन हो जायेगा, जिसमें आपका HRMS Code, नाम, पदनाम एवं पोस्टिंग आफिस दिखाई देगा ।
  • अब आपको Leave Module – My Leave- Apply Leave पर क्लिक करना होगा ।
online leave module

  • अब आपके सामने EMPLOYEE LEAVE FORM का पेज ओपेन हो जायेगा ।
  • यदि आप पहली बार अवकाश अप्लाई कर रहे है तो सबसे पहले आपको अपना प्रतिवेदक अधिकारी (Reporting Officer) का चयन करना होगा ।
employee leave form

  • अब आपको अवकाश के प्रकार, अवकाश कब से कब तक की तिथि का चयन कर अवकाश का आधार, स्टेशन लीव को टाइप कर अवकाश का अपलीकेशन को अपलोड करना होगा । ध्यान रहे कि अवकाश का एप्लीकेशन की साइज 200 KB से ज्यादा ना हो । यदि एप्लीकेशन की साइज 200 KB से ज्यादा है तो लिंक Compress PDF को क्लिक करकें छोटा कर सकते है, और अंत में Submit बटन पर क्लिक करें ।

मानव संपदा पोर्टल ऐप

यदि आप माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारियों है तो आप मानव संपदा पोर्टल ऐप m-STHAPNA मोबाइल अपलीकेशन से भी छुट्टी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

  • सर्वप्रथम आपको मानव सपंदा पोर्टल के आफिसियल वेबसाइट पर जाकर m-STHAPNA App या डाइरेक्ट लिंक m-STHAPNA App को क्लिक करके डाउनलोड करें एवं अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लें ।
  • इंस्टाल करके ऐप (App) को ओपेन कर लें ।
m-sthapna icon

  • App को ओपेन करते ही आपके सामने स Welcome! Continue to Login बटन को क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने m-STHAPNA का लागिन स्क्रिन ओपेन हो जायेगा ।
m-sthapna app login

  • अब आपको Select Department को क्लिक करके अपना विभाग का चयन करना होगा ।
  • फिर अपना Enter your eHRMS User ID में क्लिक करके अपना eHRMS ID टाइप करना होगा । यदि आपको अपना eHRMS ID नही पता है तो तो लिंक मानव संपदा पोर्टल से ehrms कोड कैसे देखें को क्लिक करें ।
  • फिर आपको Enter your Password पर क्लिक करके अपना पासवर्ड को टाइप करना होगा ।
  • अब आपको I’ am not a robot. को चेक करके मार्क करके Submit to Login बटन को क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको LEAVE MANAGEMENT पर क्लिक करना होगा । क्लिक करते ही आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपेन हो जाएगा ।
  • यदि आप पहली बार अवकाश का आवेदन कर रहे है तो सर्वप्रथम आपको Set/Change Reporting Officer को क्लिक करके अपना रिपोर्टिंग अधिकारी को Add कर चयन करना होगा ।
  • चयन करने के बाद आपको Apply For Leave बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको फार्म ओपेन हो जायेगा, जिसमें आपको Leave Type, From, To (किस तिथि से किस तिथि तक) Ground एवं Upload Document को क्लिक करके अपलोड करना होगा ।
m-sthapna leave-form

  • अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करते ही आपका छुट्टी के लिए आवेदन हो जायेगा ।

मानव संपदा पोर्टल पर रिपोर्टिंग आफिसर कैसे ऐड करें

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल के आफिसियल लिंक https://ehrms.upsdc.gov.in/ को क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने होम पेज दिखाई देगा, जिसमें उपर दायी ओर eHRMS Login पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको User ID (HRMS Code), Password एवं Captcha Text को टाइप करना होगा । इसके बाद आपको Login बटन पर क्लिक करना होगा । यदि आपको अपना HRMS Code नही पता है तो लिंक मानव संपदा पोर्टल से ehrms कोड कैसे देखें को क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपेन हो जायेगा, जिसमें आपका HRMS Code, नाम, पदनाम एवं पोस्टिंग आफिस दिखाई देगा ।
  • अब आपको General – Update Reporting Officer पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने दो आप्शन दिखाई देगा । जिसमें आपको Add A Reporting Officer पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको एक बाक्स ओपेन होगा जिसमें आपको Fix by ECode को क्लिक करना होगा ।
  • फिर आपको Online Service को क्लिक करके Leave का चयन करें, Reporting Officer का ehrms code टाइप करके VIEW बटन को क्लिक करें । क्लिक करते ही आपके रिपोटिंग अधिकारी का विवरण दिखाई देगा ।
update reporting officer

  • अब आप कन्फर्म हो ले की आपका रिपोर्टिंग आफिसर का चयन सही है उसके बाद UPDATE बटन को क्लिक करें । अब आपका रिपोर्टिंग आफिसर ADD हो जायेगा । अब आप कोई भी अवकाश आसानी से ऑनलाइन ले सकते है ।

मानव संपदा से लीव बैलेंस कैसे चेक करें I How to Check Manav Sampada Leave Balance

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल के आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आपके सामने होम पेज दिखाई देगा, जिसमें उपर दायी ओर eHRMS Login पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको User ID (HRMS Code), Password एवं Captcha Text को टाइप करना होगा । इसके बाद आपको Login बटन पर क्लिक करना होगा । यदि आपको अपना HRMS Code नही पता है तो लिंक मानव संपदा पोर्टल से ehrms कोड कैसे देखें को क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपेन हो जायेगा, जिसमें आपका HRMS Code, नाम, पदनाम एवं पोस्टिंग आफिस दिखाई देगा ।
  • अब आपको Leave Module – My Leave- View Balance पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके स्क्रिन पर आपका कौन-कौन और कितना अवकाश अवशेष है, देख सकते है । यदि आपको नही जानकारी है की माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कितना अवकाश देय है तो लिंक को क्लिक – मानव संपदा पोर्टल पर अवका करके देख सकते है ।

मानव संपदा से अवकाश स्टेट्स कैसे चेक करे I How to Check Manav Sampada Leave Status

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल के आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आपके सामने होम पेज दिखाई देगा, जिसमें उपर दायी ओर eHRMS Login पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको User ID (HRMS Code), Password एवं Captcha Text को टाइप करना होगा । इसके बाद आपको Login बटन पर क्लिक करना होगा । यदि आपको अपना HRMS Code नही पता है तो लिंक मानव संपदा पोर्टल से ehrms कोड कैसे देखें को क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपेन हो जायेगा, जिसमें आपका HRMS Code, नाम, पदनाम एवं पोस्टिंग आफिस दिखाई देगा ।
  • अब आपको Leave Module – My Leave- View Application Status पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आप जिस अवकाश का स्टेटस देखना चाहते है तो आप Select Leave Type को क्लिक करके उस अवकाश का चयन करके VIEW बटन को क्लिक करें ।
  • अब आपका अवकाश स्वीकृत हुआ है तो कब हुआ है, और रिजेक्ट हुआ है तो क्यो रिजेक्ट किया गया, उसका कारण भी देख सकते है ।

यह भी जानें- मानव सम्पदा क्या है ?

Leave a Comment