मानव सपंदा I Manav Sampada

मानव संपदा सरकारी विभागो में कर्मचारियो के लिए आनलाइन प्लेटफार्म है, जो कर्मचारियों के नियुक्ति, सेवा विवरण, अवकाश, वेतन, स्थानान्तरण, पदोन्नति, सेवानिवृत्ति, शैक्षणिक दस्तावेज एवं अन्य मानदंडो के लिए वेब पोर्टल के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराता है । मानव संपदा (Manav Sampada) के माध्यम से कर्मचारी घर बैठे अपने मोबाइल से अपनी पुरी सेवाकाल का विवरण देख सकता है, एवं उसे सुरक्षित रख सकता है ।

Manav Sampada

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य भर मे विभिन्न सरकारी कार्यालयों में फैले लगभग 20 लाख कर्मचारियों का मानव संसाधन प्रबंधन ऑनलाइन करने के लिए राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (NIC) द्वारा मानव संपदा यूपी (Manav Sampada UP) पोर्टल (ehrms.upsdc.gov.in) बनाया गया है । जिससे सभी कर्मचारियों का नाम, जन्म तिथि, ज्वाइनिग तिथि, सेवानिवृत्ति तिथि, सेवा विवरण, अवकाश, पहचान चिन्ह, प्रमोशन, ट्रान्सफर, ई-सर्विस बुक वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR), वार्षिक सम्पत्ति रिपोर्ट (APR) का रख-रखाव सहित कई सुविधाए को ऑनलाइन किया गया है । इस पोर्टल से सभी विभागो के कर्मचारियो एवं अधिकारियों का सेवा विवरण से लेकर अवकाश रिकार्ड को संचालन करना है ।

मानव सपंदा पोर्टल की संक्षिप्त जानकारी

पोर्टल का नाममानव सपंदा पोर्टल उत्तर प्रदेश
पोर्टल की शुरआतउत्तर प्रदेश सरकार
वर्ष2022-23
उदेश्यप्रदेश के सभी कर्मचारियो का डाटा आनलाइन करना
लाभार्थीप्रदेश के सभी कार्मिक
आफिसियल वेबसाइटhttps://ehrms.upsdc.gov.in

मानव सपंदा पोर्टल पर अवकाश I Manav Sampada Portal Leave

मानव संपदा पोर्टल राज्य के कर्मचारियों के लिए एक HRMS (Human Resources Management System) आनलाइन प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से प्रत्येक कर्मचारी सभी प्रकार के अवकाश आवेदन कर पायेगें साथ ही साथ अवशेष अवकाश, (Leave balance) अवकाश का रिकार्ड प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल से कर्मचारी निम्न प्रकार के अवकाश के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते है।

S.N.Leave TypeMax Allowed Leave
1Casual Leave14
2Earned Leave300
3Abortion Leave42
4Child Care Leave730
5Medical Leave (Full leave) 365
6Medical Leave (Half leave)180
7Extra Ordinary Leave1825
8Maternity Leave540
9Study Leave730
10Restricted Holiday 2

यह भी जाने- मानव संपदा पोर्टल छुट्टी कैसें ले ?

मानव सम्पदा पोर्टल का उदेश्य

  • मानव संपदा पोर्टल के मुख्य उदेश्य राज्य में कुल 82 विभागों के लगभग कुल 20 लाख कर्मचारियों का पंजीकरण कर सभी कार्मिकों को इस पोर्टल के माध्यम से जोड़ना है ।
  • इससे डिजिटलिकरण को बढ़ावा मिलेगा और समय, पेपर वर्क में कमी आयेगी ।
  • राज्य के कोई भी कर्मचारी घर बैठे अपनी सर्विस बुक, सैलरी स्लिप, अवकाश रिकार्ड अपने मोबाइल पर देख सकता है ।
  • कर्मचारियो के मुल्यांकन प्रक्रिया मे तेजी आयेगी, जिससे समय से कार्मिकों का पदोन्ति हो जायेगा ।
  • सरकारी कार्यालयों मे डिजिटली मोड में काम करने से कागजो में कमी आयेगी जिससे पेड़ो का कटान कम होगा ।

मानव सम्पदा पोर्टल से मिलने वाली सुविधा

मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक कर्मचारी, जो Manav Sampada Portal UP पर पंजीकृत है, उनको ehrms कोड प्राप्त हुआ है, उनको निम्न प्रकार के सुविधा का लाभ ले सकते है ।

  • आनलाइन ट्रासफर
  • आनलाइन Joining/Relieving Order
  • आनलाइन प्रमोशन
  • आनलाइन अवकाश
  • आनलाइन e-Service book
  • आनलाइन सैलरी स्लिप
  • आनलाइन ACR (Annual Confidential Report)
  • आनलाइन APR (Annual Property Report)

मानव संपदा पोर्टल कैसे खोलें I Manav Sampada Login

मानव संपदा पोर्टल पर लाॉगिन करने के लिए आपका विभाग मानव संपदा पर रजिस्टर्ड होना चाहिए । और आपके पास HRMS कोड होना चाहिए तभी आप मानव संपदा पोर्टल के आफिसियल वेबसाइट से लाॉगिन करके अपना सभी विवरण, ई-सर्विस बुक, पे स्लिप, अवशेष अवकाश इत्यादि अपने मोबाइल पर देख सकते है, तो आप नीचे दिये गये स्टेप्स को फालो करके आसानी से मानव संपदा पोर्टल कैसे खोलें (Manav Sampada Login) कर सकते है ।

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल के आफिसियल लिंक https://ehrms.upsdc.gov.in/ को क्लिक करके ओपेन करना होगा ।

  • क्लिक करते ही आपके स्क्रिन पर मानव संपदा का होम पेज ओपेन हो जायेगा ।
  • होम पेज के उपर दाहिने ओर eHRMS Login पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने User Login का पेज खुल जायेगा ।
  • जिसमें आपको अपना विभाग का चयन करना होगा ।
  • अब आपको अपना User Id, Password और Captcha text टाइप करके Login बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपेन हो जायेगा, जिसमे आपका ehrms कोड, नाम, पदनाम, संस्था/विद्यालय का नाम दिखाई देगा ।

मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

मानव संपदा पोर्टल पर यदि आप ऑनलाइन आवदेन करना चाहते है तो, आप आनलाइन आवेदन नही कर सकते । आनलाइन पंजीकरण के लिए आपको अपने विभाग के रिपोर्टिंग आफिस कार्यालय में सेवा पुस्तिका संग्रह फार्म को सही-सही सूचना भरकर अपने रिपोर्टिंग आफिसर कार्यालय को देना होगा । रिपोर्टिंग कार्यालय आपके फार्म को वेरिफाई करके मानव संपदा पोर्टल पर फीड करेंगे, तभी आपको ehrms कोड प्राप्त होगा ।

Manav Sampada App कैसे डाउनलोड करे

यदि आप उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों है और मानव संपदा App ( mSTHAPNA) के माध्यम से अवकाश आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिये गये प्रोसेस को फालो कर सकते है ।

  • सबसे पहले आपके मोबाइल में mSTHAPNA App इंस्टाल होना चाहिए Manav Sampada Portal UP के आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट में बायी ओर mSTHAPNA App में download App के बटन पर क्लिक करके इंस्टाल करना होगा या फिर लिंक  download App पर क्लिक करके डाउनलोड करें फिर इंस्टाल करें ।
  • अपने मोबाइल में mSTHAPNA ऐप को ओपेन करें 
  • ओपेन करने के बाद Welcome! Continue to Login पर क्लिक करें ।
  • फिर अपना विभाग का चयन करें और अपना eHRMS User ID और Password टाइप करके I’ am not a robot. को चेक करें
  • फिर Submit to Login बटन पर क्लिक करे ।

ehrms UP Manav Sampada कैसे सर्च करें

  • अगर आप उत्तर प्रदेश के किसी भी विभाग के कर्मचारी है तो सर्वप्रथम आपको मानव संपदा के आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपेन हो जायेगा ।
  • होम पेज के Public Window में Search Hrms code पर क्लिक करना ।

  • अब आपके सामने एक नया पजे ओपेन होगा, जिसमे आपको तीन कैटेगरी से सर्च करने के लिए आप्शन आयेगा, उसमें से आप Search By Mobile पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको Department पर क्लिक कर जिस विभाग के कर्मचारी है, वह विभाग का चयन करना होगा ।
  • फिर आपको अपना मोबाइल नम्बर जो रजिस्टर्ड हो टाइप कर Submit बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके स्क्रिन पर आपका नाम, पद नाम इत्यादि प्रदर्शित हो जायेगा ।

मानव संपदा सर्विस बुक I Manav Sampada Service Book

यदि आप मानव संपदा सर्विस बुक (Manav Sampada Service Book) पोर्टल के माध्यम से देखना चाहते है, या सर्विस बुक की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिये गये स्टेप्स को फालो करके आसानी पीडीएफ निकाल सकते है ।

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा के आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • होम पेज के दाहिने ओर eHRMS Login पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने User Login का पेज खुल जायेगा ।
  • जिसमें आपको अपना User Department का चयन करना होगा ।
  • फिर आपको अपना मानव संपदा कोड (ehrms) User Id, Password, Captcha text टाइप कर Login बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपेन हो जायेगा, जिसमे आपको दाहिने ओर Service Book में View Service Book पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके स्क्रिन पर Employee Service Book का पेज ओपेन हो जायेगा ।
  • फिर आपको View Service Book का बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने e-Service Book का पीडीएफ ओपेन हो जायेगा, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते है ।

Manav Sampda District Wise Data Entry Status

यदि आप उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों है और आप अपने कार्यालय/ विद्यालय में कितने शिक्षक, प्रवक्ता, क्लर्क, चपरासी कार्यरत है का विवरण देखना चाहते है तो नीचे दिये गये प्रोसेस को फालो करके देख सकते है ।

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल के आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपेन हो जायेगा ।
  • होम पेज के Public Window में Search Hrms code पर क्लिक करना ।
  • अब आपके सामने एक नया पजे ओपेन होगा, जिसमे आपको तीन कैटेगरी से सर्च करने के लिए आप्शन आयेगा, उसमें से आप Search By Posting Office पर क्लिक करना होगा ।
search hrms office

  • अब आपको Department, Organisation, Posting District, Reporting Office, एवं Posting Office का चयन करना होगा ।
  • फिर आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने आपके आफिस/ विद्यालय में सभी कर्मचारियों का लिस्ट प्रदर्शित होने लगेगा ।

मानव सम्पदा fact sheet कैसे डाउनलोड करें

यदि आप उत्तर प्रदेश के किसी भी विभाग के कर्मचारियों है, और आपके पास ehrms कोड है तो आप अपना सभी विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, पता, ज्वाइिनिंग तिथि, सेवानिवृत्ति तिथि, वर्तमान पोस्टिंग आफिस, पुर्व का पोस्टिंग आफिस, शैक्षणिक विवरण इत्यादि को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है ।

  • सर्वप्रथम आपको Manav Sampada Portal UP के आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आपके सामने मानव संपदा का होम पेज दिखायी देगा ।
  • दाहिने ओर Public Window में Fact Sheet (P2) पर क्लिक करना होगा ।
fact sheet

  • अब आपके सामने Search Fact Sheet/ P2 का पेज खुल जायेगा ।
  • जिसमें आपको Parent Department, Organisation का चयन कर E-Hrms Code को टाइप करना होगा ।
  • अब आपको View Report पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने आपका नाम, पिता का नाम, पता, वर्तमान पोस्टिंग, शैक्षणिक विवरण इत्यादि ओपेन हो जायेगा । जिसे आप प्रिंट बटन पर क्लिक कर प्रिंट लेकर सुरक्षित रख सकते है ।

Manav Sampada aadesh

मानव संपदा अवकाश का आदेश जो विभागीय आदेश होता, जिसकों प्रत्येक कर्मचारी को नियम को फालों करना होता है । जिसमें अवकाश से सम्बन्धित आदेश, निर्देश दिया गया है, जिसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों, संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के लिए दिनांक 07.12.2022 एंव 31.03.2023 को जारी किया गया था ।

मानव सम्पदा पोर्टल के महत्वपूर्ण डाउनलोड

मानव संपदा लागू करने की प्रक्रियाDownload here
सेवा पुस्तिका संग्रह फार्मDownload here
मानव संपदा में विभागीय पंजीकरण फार्मDownload here
परफार्मेंस अधारित स्थानांतरण  प्रक्रियाDownload here
मोबाइल अपलीकेशन m-STHAPNA AppDownload here
आनलाइन अवकाश माड्युल पर आधारित सामान्य प्रश्नोउत्तरDownload here

प्रश्न- मानव संपदा के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर– यूजर आईडी और पासर्वर्ड के लिए आपको सेवा पुस्तिका संग्रह फार्म को भरकर अपने रिपोर्टिग कार्यालय को देना होगा फिर आपको वो आपका सभी विवरण फीड कर आपको यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करायेगें ।

प्रश्न- मानव संपदा का पासवर्ड कैसे पता करें ?

उत्तर- मानव संपदा का डिफाल्ट पासवर्ड आपके अग्रेंजी नाम का तीन अक्षर कैपिटल में और आपके जन्म तिथि का वर्ष ही पासवर्ड होता है ।

Leave a Comment